आयसोलेशन, मोदी हॉस्पिटल लसीकरण केन्द्र को भेट
चेतन गावंडे व प्रशांत रोडे ने नागरिको को लसीकरण की शुभकामना दी
अमरावती/दि.16 – महापौर चेतन गावंडे, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय नगरसेवक राजेश साहु,बलदेव बजाज ने 14 अप्रैल को नवाथे चौक में आयसोलेशन दवाखाना व बडनेरा के मोदी हॉस्पिटल में लसीकरण केन्द्र को भेट दी. महानगरपालिका द्वारा नवाथे चौक आयसोलेशन दवाखाने में व बडनेरा के हॉस्पिटल में 45 वर्ष पूरे हुए नागरिको के लिए लसीकरण केन्द्र शुरू किए गये थे. महापौर चेतन गावंडे व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने इस समय सभी उपस्थित नागरिको को लसीकरण के लिए शुभकामना दी. नागरिको से संवाद साधते समय उन्होंने सावधानी रखने की सूचना दी. आशा वर्कर इनसे भी इस समय चर्चा की. लसीकरण की जानकारी ली और उन्हें सूचना दी कि, गृह भेट देते समय लसीकरण की जानकारी पूछे तथा लसीकरण के लिए नागरिको को प्रोत्साहित करे. 1 अप्रैल से 45 वर्ष पूर्ण हुए नागरिको का भी लसीकरण किया जायेगा. जिन नागरिको का पंजीयन नहीं होता हो तो उन्हें केन्द्र पर जाकर पंजीयन करके लसीकरण का लाभ लेना चाहिए, ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया. इस अवसर पर शहर अभियंता रविन्द्र पवार, डॉ. देवेन्द्र गुल्हाने, डॉ. शारदा टेकाडे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत, उप अभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता लक्ष्मण पावडे उपस्थित थे.