अमरावतीमुख्य समाचार

सात दिन बाद हुए सूर्यदेवता के दर्शन

गुनगुनी धूप खिली, बादल छंटे, आसमान हुआ साफ

अमरावती/दि.16– विगत शनिवार की रात से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौरे पूरे एक सप्ताह तक चलता रहा और इस दौरान मूसलाधार बारिश होने के चलते चहुंओर बाढ व जलजमाव की स्थिति रही. जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त भी रहा. इस पूरे एक सप्ताह के दौरान आसमान पर पूरा समय काले-घने बादल छाये रहे और एक बार भी सूरज या धूप के दर्शन नहीं हुए. लेकिन मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किये गये पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार की सुबह आसमान पूरी तरह से साफ रहा और बादलों के छंट जाने की वजह से पूरा दिन गुनगुनी धूप खिली रही. करीब एक सप्ताह बाद धूप खिलने की वजह से लगातार बारीश झेल रहे लोगबाग राहत की सांस लेते नजर आये और शहर सहित जिले में पहले की तरह जनजीवन सामान्य होकर कामकाज नियमित हुआ.
करीब एक सप्ताह बाद मौसम के पूरी तरह से साफ व खुले हो जाने की वजह से आज सभी स्कुल व कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं की पहले की तरह उपस्थिति दिखाई दी. साथ ही शहर सहित जिले के बाजारों में पहले की तरह रौनक लौट आयी. उल्लेखनीय है कि, विगत एक सप्ताह तक चली बारिश की वजह से हर कोई त्राहीमाम् करने लगा था और लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व हर ओर रहनेवाले जलजमाव के चलते लगभग सभी लोग तंग आ चुके थे. जिन्होंने अब मौसम के खुल जाने की वजह से राहत की सांस ली है.

Related Articles

Back to top button