जिलाधीश के ब्रिटिशकालीन नीति से अभ्यागतों को तकलीफ
चंदू खेडकर ने की विभागीय आयुक्त के पास शिकायत
अमरावती/दि.7- जिलाधीश कार्यालय में कलेक्टर सौरभ कटियार व्दारा आगंतुकों से मिलने का समय अंग्रेजों की नीति चलाने समान है. इसके कारण गांव-देहात और दुर्गम भागों से आए लोगों को मानसिक त्रास होने का आरोप प्रहार के संपर्क प्रमुख चंदू खेडकर ने किया. उन्होंने इसकी शिकायत बाकायदा विभागीय आयुक्त के पास कर देने का समाचार है. खेडकर ने दी गई समय सीमा को एक प्रकार की हुकूमशाही निरुपित किया.
* सुबह 11 से 1 और शाम 5 से 5.30
चंदू खेडकर ने कहा कि कई लोग जिलाधिकारी कार्यालय अपनी कोई गुहार लेकर 100-150 किमी का अंतर पार कर एसटी अथवा निजी वाहन से आते हैं. जिलाधीश ने आगंतुकों के लिए 11 से 1 और शाम 5 से 5.30 बजे का समय अलिखित नियम के रुप में बना रखा है. खेडकर का आरोप है कि इससे अति दुर्गम भागों से आ रहे लोगों को निराशा हो रही है. वे अपने रोजमर्रा के काम निपटाकर 11 से 1 बजे के बीच अमरावती पहुंच नहीं सकते. उसी प्रकार शाम को लौटते समय वाहन नहीं रहने से उन्हें आते ही दोबारा लौटने की तैयारी करनी पडती है. खेडकर ने विभागीय आयुक्त को दिए निवेदन में मांग की कि ऐसे अंग्रेजो की समय की नीतियों का पालन न किया जाए. कार्यालय के बाहर फलक लगाकर मिलने का समय का उस पर उल्लेख करने की मांग उन्होंने निवेदन में की.