अमरावती

डॉक्टरों की सलाह के बगैर जीवनसत्व औषधी न ली जाए

जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने कहा

अमरावती/दि.५ – वैश्विक कोरोना महामारी ने राज्य सहित जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिनों दिन संक्रमितों की संख्या बढ रही है. जिसमें रोग प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए लोग औषधी दुकानों से जीवनसत्व (विटामीन की गोलियां) ले रहे है. किंतु जीवनसत्व औषधी डॉॅक्टरों की सलाह के बगैर न ले ऐसा आहवान जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुदंर निकम में किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के डर से नागरिक विविध उपचार व प्रयोग अपने परिवार पर कर रहे है. जिसमें विटामीन सी,डी, झिंक, मल्टि विटामीन जैसी औषधियों का सेवन बगैर डॉक्टर की सलाह से कर रहे है यह योग्य नहीं है.
इन औषधियों का ज्यादा प्रमाण में सेवन किए जाने पर इसके दुष्परिणाम हो सकते है. किसे किस विटामीन की आवश्यता है यह बगैर सोचे समझे ही लोग विटामीन की गोलियां ले रहे है. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. अपनी जरुरत के अनुसार डॉक्टर की सलाह लेकर ही औषधियों का सेवन करें. सप्ताह में एक बार विटामीन डी की औषध का सेवन करने से तथा आठ सप्ताह तक इसका सेवन करने से उपचार नहीं होता किंतु सतत लेने से इसके दुष्परिणाम की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता. वैसे भी विटामीन सी आंवला, संतरा, मोसंबी में प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. उसका भी अति सेवन करने से जुलाब, सरदर्द हो सकता है. ऐसा भी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने कहा.

Related Articles

Back to top button