अमरावतीमहाराष्ट्र

रेनबो स्कूल में पधारे विट्ठल भगवान

विठ्ठल-विठ्ठल विठ्ठला पर थिरके बच्चे

अमरावती/दि.20 मानसून की वर्षा अपने साथ अनेक धार्मिक त्यौहार लेकर आती है. जिसमें आषाढ़ी एकादशी प्रथम स्थान पर है. हरिओम कॅलनी स्थिति रेनबो लिटील ब्लाझम स्कुल में 16 जुलाई (मंगलवार)को आषाढ़ी एकादशी बड़े उत्साह के साथ मनाई. बच्चे सुंदर तैयार होकर वारकरी रूप में स्कूल आए. उनके हाथों में झांझ और गले में तुलसी की माला और आषाढी एकादशी का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया उत्सव का विषय था.

* जय हरी विठ्ठल श्री हरि विठ्ठल
सभी छोटे – छोटे प्लेग्रुप से जूनीयर केजी के बच्चो ने विठ्ठल विठ्ठल गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षकों और छात्रों द्वारा विट्ठल वारी निकाली गई. बच्चों को विट्ठल मंदिर लेकर गए .सभी नन्हे-छोटे बच्चे सुंदर वेशभूषा में वारकरी की तरह स्कूल में आए और साथ ही केजीवन का देवांश प्रधान विठ्ठल भगवान और रुक्मणी के वेष मे साची शेर पालकी में आकर्षण का केंद्र रहे. शिक्षकों ने छात्रों को आषाढ़ी एकादशी और पंढरपुर यात्रा के बारे में समझाया. उत्सव बहुत सारी यादों के साथ समाप्त हुआ. स्कूल के संचालक विजय काकानी सर, ममता काकानी मैडम, सौरभ सर, साक्षी मैडम, वैष्णवी मैडम सहित सभी शिक्षिका अश्विनी, शिखा, सोनम, माया ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी रेखा दीदी , शिल्पा दीदी एवं अन्य कर्मचारीयों का सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button