अमरावतीमहाराष्ट्र

‘विठ्ठल कृपा लग्जूरियस थ्री बीएचके रो हाऊस’ का विधिविधान से लोकार्पण

पंडित दीपक शर्मा एवं पुष्पक शर्मा ने किया पूजन

* गोविंदा ग्रुप परिवार के सदस्यों ने प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
अमरावती/दि.22-अमरावती जैसे छोटे शहरों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ जीवन जीने का सपना देखने वालों के लिए गोविंदा ग्रुप फिर एक बार लग्जरी रो हाऊस की सौगात लेकर आया है. गोविंदा ग्रुप की ओर से पी. आर. पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के समीप कठोरा (बु)स्थित सर्वे न. 96/2 पर स्थित तलडा टॉउनशिप रेसिडेंशियल लेआऊट पर साकार हो रहे ‘विठ्ठल कृपा लग्जूरियस थ्री बीएचके रो हाऊस’ तथा महेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एलिवेट योर लाइफ उक्त विचारों के साथ 3 बीएचके लग्जूरियस रो हाऊस का रविवार को पारिवारिक माहौल में लोकार्पण कर भूमिपूजन किया गया.
रविवार की सुबह 10 बजे से पी. आर. पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के समीप कठोरा (बु) स्थित सर्वे न. 96/2 पर स्थित तलडा टॉउनशिप रेसिडेंशियल लेआऊट पर पंडित दीपक शर्मा व पंडित पुष्पक शर्मा के मंत्रोच्चारण में पूजा-अर्चना संपन्न हुई. पश्चात परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में कुदाली मारकर भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर तलडा टाऊनशिप लेआऊट के सुभाष तलडा, विजय तलडा, गौरव वर्मा, सुधीर केवलरामानी प्रमुखता से उपस्थित थे. तथा मित्र परिवार में नानकराम तलडा, पलक तलडा, जय तलडा, सोनल तलडा, युविका तलडा, मानव तलडा, पूर्वी तलडा, मोनिक्षा तलडा, अमन तलडा, पंडित महेश शर्मा, तुलसीदास सेतिया, शांति सेतिया, शोभा गोडवानी, गीता छाबडा, अशोक इसरानी, अंबु सेदानी, कमलेश गगलानी, हनी वर्मा, तनु जांगडा, हेमंत आडवानी, रवि दादालानी, इंदा वर्मा, फुपा वर्मा, निशिका वर्मा, गायत्री वर्मा, सतीश मंधान, वेद सेतिया, हिमांशु छाबडा, दीपक गोडवानी, हितेश गोडवानी के साथ शहर के गणमान्य बडी संख्या में मौजूद रहे.
उल्लेखनिय है कि, इन रो हाऊस के लॉचिंग के साथ ग्राहकों को कुछ ऑफर दिए गए है. जिसमें सोलर पैनल और सेमी मॉड्यूलर किचन क ेसाथ-साथ हॉल में पीओपी अथवा 2 लाख रुपए तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. महेश बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स एलिवेट योर लाइफ उक्त विचारों के साथ थ्री बीएचके लग्जूरियस रो हाऊस में भी ग्राहकों को सोलर पैनल अथवा 2 लाख तक का कैश डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन ग्राहकों के लिए उनके सपनों के घर का ख्वाब पूरा करने का यह मौका मिल रहा है.
गोविंदा ग्रुप फ्लैट, रो हाऊस व रियल इस्टेट की दुनिया में एक जाना-माना और विश्वसनीय नाम है. गोविंदा ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होते है. इसी प्रकार तलडा टाउनशिप में भी सभी रो हाऊस 3 बेडरुम हॉल किचन के स्वतंत्र बंगले के रूप में बनाए जा रहे है. यहां करीब 1200 स्क्वे.फीट में 8 रो हाऊस बनाये जा रहे है. इन रो हाऊस में कार व दुपहिया पार्किंग, बालकनी, सेप्रेट छत, अटैच बाथरूम की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ यहां आने वालों क लिए निसर्गरम्य परिसर की व्यवस्था की गई है.

कुमरे परिवार को सौंपी चाबी
इस लॉन्चिंग भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गोविंदा ग्रुप की ओर से विठ्ठल कृपा लग्जूरियस 3 बीचके रो हाऊस प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए मॉडल रो हाऊस जहां ग्राहकों के लिए खुला रखा गया, वहीं सचिन एवं निशा कुमरे को उनके सपनों के घर की पहली चाबी सौंपी गई.

Related Articles

Back to top button