अमरावतीमुख्य समाचार

विठ्ठल मंदिर संस्थान अध्यक्ष प्रा. डॉ. अजय गुल्हाने का सत्कार

अमरावती/दि.11- हाल ही में शहर के पुरातन व प्राचीन विठ्ठल मंदिर संस्थान के अध्यक्ष पद पर प्राचार्य डॉ. अजय गुल्हाने का सर्वसम्मति से चयन किया गया. इस उपलक्ष्य में श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा प्रा. डॉ. अजय गुल्हाने का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले की अध्यक्षता में आयोजीत इस सत्कार समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी गंगाधरराव आसोले, साई मंदिर संस्थान के विश्वस्त रमेश शिरभाते व प्रदीप बनारसे उपस्थित थे. सभी गणमान्यों ने प्राचार्य डॉ. अजय गुल्हाने की विठ्ठल मंदिर संस्थान के अध्यक्ष पद पर नियुक्ती को लेकर हर्ष जताने के साथ-साथ उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में संचालन प्रा. डॉ. अनूप शिरभाते व आभार प्रदर्शन इंजी. मिलींद शिरभाते ने किया. इस अवसर पर दीपक माथूरकर, नंदकिशोर शिरभाते, दिलीप शिरभाते, प्राचार्य रविंद्र लोखंडे, मधुकरराव शिंदे, संजय रायकर, एड. चारूदत्त गुल्हाने, सुनील पचगाडे, किशोर शिरभाते, विलास शिरभाते, डॉ. विजय अजमिरे, अतुल बिजवे, निलेश गुल्हाने तथा प्रा. सुनील जयसिंगपुरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button