अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा के धारणी शहर अध्यक्ष बने विवेक नवलाखे

नेहरू नगर वासियों ने किया सत्कार

धारणी/दि.24-भारतीय जनता पार्टी ने धारणी शहर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हाल ही में चुनाव लिया. जिसके लिए पांच कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. जिसमें धारणी के पूर्व शहर अध्यक्ष, श्याम गंगराड़े, सुशील गुप्ता, विवेक नवलाखे, दीपक मालवीय, अंबर बनसोड का समावेश था. 10 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया ली गई. जिसमें विवेक जयप्रकाश नवलाखे ने ज्यादा वोट मिलने पर उनकी शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. 21 अप्रैल को चुनाव अधिकारी समीर हावरे की उपस्थिति में विवेक नवलाखे को विजयी घोषित किया गया. विवेक नवलाखे ने 80 वोट प्राप्त किए थे. विवेक नवलाखे भाजपा शहर अध्यक्ष बनने पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने आतिषबाजी कर जल्लोष मनाया. इस अवसर पर मिठाई बांटी गई. इस समय अप्पा पाटिल, रवि नवलाखे, सुनील लखपती, जयप्रकाश नवलाखे, गोपाल राठोड, सुधाकर पकडे, चंद्रशेखर खार्वे, सुशील गुप्ता, एड. निलेश चौकसे, श्याम गंगराडे, क्षमा चौकसे, जया खंडारे, मालती कास्डेकर, संतोष परिहार, युवा कार्यकर्ता अनुज पांडे, लक्की मोहड, दीपक मालवीय, अंबर बनसोड, डॉ. तुषार शिरसागर, प्रदीप झारेकर, रिंकू बडनखे, अजय शेंगर, उपस्थित थे.

* नेहरू नगर वासियों ने किया सत्कार
विवेक जयप्रकाश नवलाखे धारणी के नेहरू नगर वासी है. भाजपा शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर नेहरू नगर वासियों ने धारणी बस स्टैंड पर आतिशबाजी की. इस समय सूरज मालवीय के नेतृत्व में नेहरू नगर वासियों ने नव नियुक्त धारणी शहर अध्यक्ष विवेक जयप्रकाश नवलाखे को शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया तथा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. सत्कार अवसर पर अजय घन, ललित राठौड़, दिलीप वानखडे, अभिषेक नवलाखे, सागर सेमलकर, सुखदेव झारखंडे, आतिश घन, तुषार संधाने, जीतू संधाने, गजेंद्र बेठकर, सिद्धार्थ नागले, नीरज मालवीय, नितिन साटोटे, बब्बू सेमलकर, राकेश कचोड़ेकर, प्रदीप झारेकर आदि सहित समस्त नेहरू नगर वासियों ने शुभकामनाएं दी.

आचार्य पंडित सूर्यप्रकाश जी मिश्रा ने नव नियुक्त धारणी शहर अध्यक्ष विवेक जयप्रकाश नवलाखे को पुष्प गुच्छ देकरआशीर्वाद दिया. तथा शहर के विकास कार्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button