अमरावतीमहाराष्ट्र

विवेक नवलाखे का भाजपा धारणी मंडल अध्यक्ष पद पर चयन

चुनाव अधिकारी समीर हावरे ने की घोषणा

* आतिशबाजी व पेढे बांटकर किया जल्लोष
धारणी/दि. 22- भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रीय कार्यकर्ता विवेक उर्फ विक्की नवलाखे का चयन भारतीय जनता पार्टी धारणी मंडल अध्यक्ष पद पर किया गया. चुनाव अधिकारी समीर हावरे ने विधायक केवलराम काले के जनसंपर्क कार्यालय में विवेक नवलाखे के नाम की घोषणा करते ही जनसंपर्क कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की गई और जल्लोष मनाया गया.
10 अप्रैल को सक्रिय भाजपा सदस्यों का मत जानने के पश्चात सोमवार 21 अप्रैल को भाजपा नेता डॉ. सुरेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें आप्पा पाटिल, क्षमा चौकसे, जया खंडारे, राजा पाटिल, मनीष पांडे, सुशील गुप्ता की प्रमुख उपस्थिति में चुनाव अधिकारी समीर हावरे ने विवेक नवलाखे के नाम की घोषणा की. वैसे ही उपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जल्लोष किया और पेढे बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.
इस अवसर पर अनुज पांडे, लकी गौड, अक्षय सिंग सेगर, राहुल सोनोने, गोविंद खरे, उत्तम मोडक, प्रदीप कासदेकर, प्रदीप जारेकर, ओम मोहोड, सुधाकर पकडे, धुंडिबा मुंढे, नीरज मालवीय, अमोल सेदाने, मुकेश मावस्कर, कमलेश भगत, कमलेश जयस्वाल, रूपेश राठोड, एड. नीलेश चौकसे, यश पाटिल, रेखा क्षीरसागर, श्रीमती कातकडे, अंतिम मोहोड, रिंकु बडनखे, चंद्रशेखर खारवे, अशोक मालवीय, मयूर वर्धे, आकाश खैरकर, रवि पटेल, संजय मरसकोल्हे, बाला मोहोड उपस्थित थे.

 

Back to top button