अमरावती

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में विवेक सहस्त्रबुद्धे का सत्कार

अमरावती / दि. ९-बडनेरा में मां कनकेश्वरीदेवी के श्री रामचरितमानस कथा के सातवे दिन कथा वाचन के बाद मां कनकेश्वरी देवी के सान्निध्य में डॉ.गोविंद कासट द्वारा फोटोग्राफर विवेक सहस्त्रबुद्धे पर लिखित ‘एक संघर्षमय जीवन फोटोग्राफर विवेक सहस्त्रबुद्धे’ इस किताब को विमोचन किया गया. इस अवसर पर मित्रमंडली के यश सहस्त्रबुद्धे व मुख्याध्यापक दिलीप सदार के जन्मदिवस पर उनका तथा विवेक सहस्त्रबुद्धे का कथा आयोजन समिति की ओर से शॉल व भेटवस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया. यश दौलतमंद देसाई मतिमंद विद्यालय का पूर्व छात्र है. आज वह माता-पिता के सहयोग से घर में आटा चक्की चलाता है. पुस्तक विमोचन व सत्कार कार्यक्रम में मंच पर मां कनकेश्वरीदेवी, यश के माता-पिता, सदार परिवार के सदस्य, चिलाजी तायडे, स्वरा कालबांडे, धीरूभाई सांगाणी, प्रदीप जैन, डॉ.गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, प्राचार्य बाबा राऊत, प्राचार्य सुभाष गवई, प्राचार्य दिलीपसिंह खांबरे, प्राचार्य डॉ.रामगोपाल तापडिया, नंदलाल खत्री, अरुण कडू, सरला देवी सिकची, दीपक दारवेकर, आशा निचत, मधुकर वाघमारे, विजय खंडेलवाल, लक्ष्मण तडस, पी. टी. गावंडे, उमेश वैद्य, एड. सुरेश चापोरकर, जीवन गोरे, प्रवीण वासनिक, सुरेश कस्तुरकर, अनिल बेले, शहनाज सिद्दिकी, ज्योती वैद्य, बाबुलाल व पुष्पलता इंदाने, सुभाष गावपांडे, राजन देशमुख, शाकीर नायक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button