अमरावतीमहाराष्ट्र

विवेक श्रीवास बने युवक कांगे्रस के सदस्य

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति

अमरावती/दि.13– भारतीय युवक कांग्रेस के ग्लोबल हेड यश चौधरी ने अमरावती के विवेक श्रीवास सहित महाराष्ट्र के तीन कार्यकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीयस्तर पर सदस्य नियुक्त किया है. अन्य सदस्यों में केरल से देव अब्राहम, बिहार से गुड्डू सिंह, राजस्थान से तरुण कुमावत, महाराष्ट्र से लोकेश पाटिल और मासूम शहाबुद्दीन इराकी, केरल से शबनास उरुवचल, मध्यप्रदेश से तनीम कुरैशी, सोहेल खान, केरल से अब्दू रफीक का समावेश है.

Back to top button