अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के विवेक सोलंकी की हैदराबाद में मौत

ऑटोवाले ने परसों रात मारी थी जोरदार टक्कर

* सिर पर लगी थी गंभीर चोट, हार्टअटैक भी हुआ था
* ड्रग रिसर्चर के तौर पर कार्यरत थे विवेक, परिवार हुआ हैदराबाद रवाना
अमरावती/दि.9- स्थानीय रंगारी गली में राधाकृष्ण मंदिर के पास रहनेवाले किशोर सोलंकी के बेटे तथा हैदराबाद में ड्रग रिसर्चर के तौर पर काम करनेवाले विवेक सोलंकी की आज हैदराबाद के अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक विवेक सोलंकी इस समय हैदराबाद स्थित केमवेदा लाईफ साईन्सेस नामक कंपनी में ड्रग रिसर्चर के तौर पर काम कर रहे थे और परसों रात हैदराबाद में सडक से गुजरते समय उन्हें एक ऑटोरिक्षा वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी. जिसमें उनके सिर पर काफी गंभीर चोटें आयी थी. बुरी तरह से घायल विवेक सोलंकी को इलाज के लिए तुरंत ही हैदराबाद के एक अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर वे हृदयाघात का भी शिकार हुए और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. यह जानकारी मिलते ही विवेक सोलंकी के पिता किशोर सोलंकी सहित उनके परिजन तुरंत ही हैदराबाद के लिए रवाना हुए.
जानकारी के मुताबिक विवेक सोलंकी अपनी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा न्यु हाईस्कुल मेन से पूरी की थी. पश्चात उन्होंने विद्याभारती फार्मसी कॉलेज से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की और कई नामांकित फार्मा कंपनियों के साथ आरएन्डडी विभाग में ड्रग रिसर्चर के तौर पर काम किया. उनके निधन का समाचार मिलते ही अमरावती शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. विवेक सोलंकी का पार्थिव आज देर रात अमरावती लाये जाने की उम्मीद जताई जा रही है. पश्चात उनके पार्थिव पर यहां अंतिम संस्कार किया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button