श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में विवेकानंद व जिजाऊ जयंती मनाई
अमरावती / दि.17– श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में शुक्रवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवादिन तथा राजमाता जिजाउ जयंती उत्साह से मनाई. इस कार्यक्रम में अंबादेवी संस्थान के सालीव रविंद्र कर्वे अध्यक्ष स्थान पर थे तथा डॉ. स्वप्निल अडसर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा सचिव दीपाताई खांडेकर एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मीनाताई पाठक तथा विश्वस्थ राजेंद्र पांडे तथा ग्रंथालय सदस्य किशोर बेंद्रे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व प्रतिमा को हारार्पण कर की गई दीपाताई खांडेकर ने प्रमुख अतिथि का शाल श्रीफल व पुस्तक देकर स्वागत किया. उपस्थित सभी मान्यवरों का स्वागत गुलाब पुष्प देकर दीपाताई खांडेकर ने किया. इस समय कक्षा के भूमि यादव ने श्लोक बोलकर कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा पूनम कलाने और शीतल भटकर ने भाषण दिए. इस अवसर पर अस्पताल की ग्रंथपाल डॉ. रोहिणी पंडित, सहा. ग्रंथपाल वीना बोके, लिपिक सुजाता साखरकर, सेवक नारायण राजुरकर, व ग्रंथालय के वाचक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस प्रकार कार्यक्रम का समापन किया गया.