अमरावती

विवेकानंद केंद्र का हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अनोखा उपक्रम

75 वर्ष के 75 व्यक्तियों को राष्ट्रध्वज प्रदान

अमरावती – /दि.12   स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिन व्यक्तियों ने अपनी उम्र के 75 साल पूर्ण किये, उन व्यक्तियों को घर तक नि:शुल्क राष्ट्रध्वज प्रदान किये जाने का संकल्प विवेकानंद केंद्र की अमरावती शाखा द्बारा लिया गया. उपक्रम का शुभारंभ सांध्य दैनिक अमरावती मंडल के कार्यालय में संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट उपस्थित थे. इस समय डॉ. गोविंद कासट का शाल, श्रीफल प्रदान कर संजय पितले ने सत्कार किया और पहला राष्ट्रध्वज प्रदान किया.
कन्या कुमारी से संलग्न विवेकानंद केंद्र आध्यात्मिक स्वरुप में कार्य कर रहा है. केंद्र की विविध शाला व प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचार पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, ऐसी जानकारी चारुदत्त चौधरी ने दी. डॉ. गोविंद कासट ने उपक्रम की प्रशंसा की और उपक्रम की सफलता के लिए आशिर्वाद दिया. स्वामी विवेकानंद केंद्र के अखिल भारतीय स्तर पर किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेकर दैं. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने उपक्रम की सराहना की. इस अवसरपर स्वामी विवेकानंद केंद्र के संयोजक सुहास मुले, सेवा निवृत्त अभियंता अविनाश राजगुरे, साईबाबा विद्यालय के स्काउट गाईड शिक्षक ज्ञानेश्वर टाले व विवेक शस्त्रबुद्धे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button