अमरावती

श्री अंबादेवी संस्थान में विवेकानंद जयंती मनाई

अमरावती/दि.27 – स्वामी विवेकानंद और मातोश्री जीजाबाई की जयंती निमित्त शुक्रवार, 21 जनवरी को श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में कोविड के कारण साधारण तरीके से सर्वांगसुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस ग्रंथालय ने 10 वर्ष से स्पर्धा परीक्षा के लिए क्लास शुरू की है. जिसमें सैकड़ो लड़के-लड़कियों ने इसका लाभ उठाया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षा विद्याताई देशपांडे, प्रमुख अतिथि प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख,प्रमुख वक्ता अनिरूध्द राऊत, ग्रंथालय उपसमिति सचिव दीपाताई खांडेकर, कोषाध्यक्ष मीनाताई पाठक, सदस्य डॉ. आळशी मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत में विद्याताई का गुलाबपुष्प देकर सत्कार किया गया. इसके बाद विद्याताई ने प्रा. देशमुख सर का तथा पाठक ने राऊत सर का शाल श्रीफल व गुलाबपुष्प देकर सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन दीपाताई खांडेकर ने किया. धनश्री धानोरकर ने सभी उपस्थितों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button