अमरावती

‘वीएमवी’ को जल्द मिलेगी नई ईमारत व सुसज्ज प्रयोगशाला

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी वीएमवी परिसर को भेंट

* ब्रिटीश कालीन रंगमंच सहित पुरानी ईमारत का लिया जायजा
अमरावती /दि.22– शासकीय विदर्भ महाविद्यालय के 100वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर जल्द ही शासकीय विदर्भ ज्ञान, विज्ञान संस्था (वीएमवी) को परीक्षा विभाग व सुसज्ज प्रयोगशाला व वस्तीगृह की नई ईमारत प्राप्त होगी. जिसमें वीएमवी परिसर को जिलाधिकारी पवनीत कौर ने भेंट देकर परिसर में स्थित ब्रिटीश कालीन रंगमंच व पुरानी ईमारत का जायजा लिया और ईमारत की दुरुस्ती किए जाने का आश्वासन दिया. विकास कामों को लेकर नियोजन करने की सूचना संचालक डॉ. अंजली देशमुख सहित उपस्थित अधिकारियों को दी.
वीएमवी संस्था के 100वें वर्ष में पदार्पण के उपलक्ष्य में शासन व्दारा 4 करोड रुपए तथा आगामी आर्थिक वर्ष के लिए 6 करोड इस प्रकार से 10 करोड रुपए की मदद देने का निर्णय लिया गया है. इस रकम में से काम पूर्ण किए जाएंगे. संशोधन के साथ उच्च शिक्षण की सुविधा युक्त शासकीय विदर्भ ज्ञान, विज्ञान संस्था यह विदर्भ की सबसे पुरानी शासकीय शैक्षणिक संस्था है. यहां संशोधन व अध्ययन सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक निधि शासन की ओर से उपलब्ध करवाया जाता है.
जिसमें दर्जेदार व गुणवत्तापूर्ण नियोजन हो इसके लिए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने सूचनाएं दी है. वीएमवी परिसर के संगीत सूर्य केशवराव भोसले नाट्यगृह, उपहारगृह, मैदान, वस्तीगृह, प्रयोगशाला, योगभवन आदि को भेंट देकर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने विकासात्मक कार्यो की जानकारी ली. इस समय उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपूत, तहसीलदार संतोष काकडे, संस्था संचालक डॉ. अंजली देशमुख, डॉ. शिवानंद कुमार, डॉ. श्रीकृष्ण यावले, विशाखा सावजी, जयंत चौधरी, संतोष पवार आदि उपस्थित थे.

संस्था को मिलेंगे विकास कामों के लिए 10 करोड
वीएमवी संस्था को साल 2022-23 में 100 वर्ष पूर्ण हो रहे है. इस उपलक्ष्य में जुलाई माह से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. संस्था को विकास कामों के लिए 10 करोड रुपए प्राप्त होंगे ऐसी जानकारी संचालक डॉ. अंजली देशमुख ने दी.

Related Articles

Back to top button