अमरावतीमहाराष्ट्र

मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ

अमरावती/दि.19 – स्थानीय विद्याभारती व्यावसायिक कनिष्ठ महाविद्यालय में व्यवसाय शिक्षण विभाग की ओर से श्रीबाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तलवेल व्दारा संचालत मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय प्रभू कॉलोनी में कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया.
विद्यालय के मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे व विद्याभारती व्यावसायीक कनिष्ठ महाविद्यालय अमरावती में अकौन्टींग एंड ऑफिस मैनेजमेंट के प्रा. प्रमोद प्रधान, मुख्य मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे. दसवी के विद्यार्थियों को उतीर्ण होे के बाद अनेक क्षेत्र उपलब्ध है. अपने क्षेत्र में काम करने व जिज्ञासा है. जिस क्षेत्र में चयन कर उस क्षेत्र में शिक्षण व प्रशिक्षण लेकर काम करते हुए कोई परेशानी नहीं होती है. दुनिया में अनेक क्षेत्र है. हर क्षेत्र में कैरियर करने की संधी है. जिसके कारण खुद की पसंद के अनुसार उस क्षेत्र की जरुरी है. सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने के लिए जिद्द जरुरी है. ऐसे मार्गदर्शन प्रा. प्रमोद प्रधान ने किया. कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न भी पुछे. विभिन्न उदाहरण के माध्यम से उपस्थितों ने मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में 60 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. लगभग देढ घंटे तक चले कार्यशाला में विद्यार्थियों की शंका का निवारण किया गया. कार्यशाला का संचालन ज्योती झाडे व आभार रविन्द्र सोलंके ने माना. कार्यशाला मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय प्रभू कॉलोनी अमरावती के शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button