बेरोजगार युवक-युवतियों को व्यवसाय संबंधी मार्गदर्शन
अल्पसंख्यक महिला बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन
अमरावती/दि.4-अल्पसंख्यक महिला बहुउद्देशीय संस्था अमरावती द्वारा बेरोजगार युवक तथा युवतियों को महिलाओं को अलग अलग प्रकार के व्यवसाय तथा व्यवसाय से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई. व्यवसाय करने हेतु महिलाओं को अनेक प्रकार से आर्थिक सहायता दी जाती है. इस बारे में मार्गदर्शन किया गया. म.न.पा. शासकीय, जिला उद्योग बैंकिंग द्वारा महिलाओं के लिये आर्थिक सहायता मिलती हैं, इस बारे में जानकारी दी गई.
अल्पसंख्यक महिला बहुउद्देशीय संस्था, अमरावती की विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये मार्गदर्शन दिया गया और फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष सतीश सर, तबस्सुम मैडम और अनिल मेश्राम आदि मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम संचालन जितेंद्र पाटिल किया तथा आभार प्रदर्शन अलमास मैडम ने किया. वलगांव रोड स्थित जोहा इंग्लिश स्कूल में आयोजित व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यक्रम का अनेकों ने लाभ लिया.