अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद शरदचंद्र पवार के जन्मदिन निमित्त वॉलीबॉल स्पर्धा

शौर्य टीम ने जीती ट्रॉफी

अमरावती/दि.19-राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा सांसद शरद चंद्र पवार के जन्मदिन निमित्त अमरावती में भव्य वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में विविध टीमों ने सहभागी होकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. जन्मदिन निमित्त राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गुट व न्यू प्रभात वॉलीबॉल क्लब की ओर आयोजित की गई इस वॉलीबॉल स्पर्धा का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख के हाथों किया गया. इस स्पर्धा में कुल 12 टीम सहभागी हुई. जिसमें दस्तुर नगर की शौर्य वॉलीबॉल टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. स्पर्धा का आयोजन राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के शहर अध्यक्ष रोशन कडू ने किया था. इस अवसर पर अविनाश ठाकरे, सतीश चरपे, निखिल भोजे, सचिन देशमुख, आशिष सावदे, प्रवीण यावलकर, जितेंद्र पठाडे, रितेश उईके, धीरज गवई, भगीरथ खैरकर, पवन देशमुख, वसंतराव रडके, दहिकर, तुषार तुप्पट, रोहित दिपटे, ओम विंचूरकर, हर्षल ठाकरे, मनोज खोडे, अमोल मैदानकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button