अमरावती

नपा व मनपा शिक्षक संगठना द्वारा वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन

कर्मचारियों को शारीरिक, मानसिक रुप से सक्षम बनाने स्पर्धा लें : शिक्षा सभापति गावंडे

अमरावती/दि.13 – कर्मचारी शारीरिक एवं मानसिक रुप से सक्षम हो, इसके लिए इस प्रकार की स्पर्धाएं होना आवश्यक होने का प्रतिपादन शिक्षा सभापति आशिष गावंडे ने किया. अमरावती महानगरपालिका में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षकों की शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती हेतु व सांघिक भावना निर्माण हो, इस उद्देश्य से नपा व मनपा शिक्षक संगठना की ओर से व्हॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस समय मंच पर मनपा शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, शिक्षाधिकारी अब्दुल राजीक, जुनी पेंशन संगठना के नामदेव मेटांगे, योगेश देवकर, अध्यक्ष योगेश पखाले, सचिव ऐहफाजउल्ला खान उपस्थित थे. अंबापेट स्थित मैदान पर शाम के समय यह स्पर्धा ली जा रही है. इसमें 12 टीम सहभागी हुई है. इनमें दो महिला संघ का भी समावेश है. इस टीम में मनपा हिंदी शाला भाजीबाजार, मनपा झोन 3 कर्मचारी, मनपा उर्दू शाला क्र. 2, मपा उर्दू शिक्षक बडनेरा, मनपा अग्निशमन विभाग, बडनेरा झोन स्वास्थ्य कर्मचारी, 7 स्टार टीम, झोन 3 शिक्षक, कमिटी टीम, अकाउंट विभाग, महिला शिक्षिका झोन 3, महिला शिक्षिका झोन 1 यह टीमें सहभागी हुई थी. उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे ने स्यं मैदान पर आकर वॉलीबॉल खेल का आनंद लिया.
उद्घाटन कार्यक्रम की सफलतार्थ रोशन देशमुख, संतोष साहू, चेतन आवीकर, निलेश कवडे, प्रवीण वानखडे, अनुप भारंबे, रोहन वासनिक, प्रफुल्ल अनिलकर ने प्रयास किया. जीवन में अपने स्वयं के लिए काफी कम समय मिलता है. इसलिए इन स्पर्धा निमित्त कर्मचारी, अधिकारी खेल का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे.

Related Articles

Back to top button