अमरावती

शहर में व्हॉलीबॉल स्पर्धा 13 व 14 फरवरी को

एसबीएम क्लब का आयोजन

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.10 – स्थानीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग कार्यालय के प्रागंण में दो दिवसीय व्हालीबॉल स्पर्धा का आयोजन एसबीएम क्लब द्बारा किया गया है. स्पर्धा का उद्घाटन 13 फरवरी को राज्यमंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के कर कमलो द्बारा किया जाएगा. इस स्पर्धा में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 31 हजार नगद राज्यमंत्री बच्चू कडू की ओर से तथा द्बितीय पुरस्कार 21 हजार नगद जिप पूर्व अध्यक्षा तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रभारी प्रदेशाध्यक्षा सुरेखा ठाकरे की ओर से प्रदान किया जाएगा.
इस दो दिवसीय स्पर्धा में संपूर्ण राज्यभर से व्हालीबाल टीमों का समावेश होगा. स्पर्धा में अन्य पुरस्कार की भी घोषणा गई है. जिसमें प्लेअर आफ द टूर्नामेंट को 11 हजार रुपए का पुरस्कार डॉ. मोहनीश गोतमारे सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक की ओर से बेस्ट स्मेशर का पुरस्कार 11 हजार रुपए विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष तथा सुविख्यात बिल्डर सुनील खानझोडे की ओर से दिया जाएगा.
उसी प्रकार बेस्ट लिफ्टर को 11 हजार रुपए का पुरस्कार अब्दुल भाई व महेश कडू की ओर से दिया जाएगा. बेस्ट डिफेंसर का पुरस्कार 11 हजार रुपए स्वीकृत पार्षदअचलपुर नगरपालिका तथा शिवसेना शहर प्रमुख संजय मेहरे की ओर से दिया जाएगा. बेस्ट सर्विसर 11 हजार रुपए का पुरस्कार राहुल गोयल व धीरज गोयल की ओर से दिया जाएगा.

Back to top button