आंध्रप्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् में स्वयंसेवा
अमरावती का श्रीवारी सेवा ग्रुप पिछले 10 वर्षों से कर रहा सेवा प्रदान
अमरावती/ दि.2 – अमरावती का श्रीवारी सेवा ग्रुप पिछले 10 वर्षों से आंध्रप्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् में स्वयंसेवा प्रदान करते आ रहा है. कल अमरावती से 40 सदस्यों की टीम बडे हर्षोंल्लास व उत्साह के साथ गोविंदा… का जयकारा लगाते हुए सुबह 6.45 बजे अमरावती तिरुपति एक्सप्रेस से तिरुपति देवस्थानम् के लिए रवाना हुआ.
बता दे कि, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् संस्था व्दारा सात दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर जैसे कतार कॉम्प्लेक्स, अन्नप्रसादम, स्केैनिंग, गेस्ट हाउस, लड्डू काउंटर, मंदिर परिसर व परकामनी आदि स्थानों परा रोजाना 6 से 8 घंटे तक स्वयंसेवा आवंटीत की जाती है. गु्रप लिडर परभणी निवासी रितेश कुलकर्णी के नेतृत्व में सक्रीय कार्यकर्ता राजेश साहु, सुनील दहले, विनोद खेतान, अतुल साहू, पंकज मुनोत के विशेष प्रयास से सभी सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से श्रीवारी सेवा प्रदान की जाएगी. स्वर्गीय सुधीर लखनलाल गुप्ता की प्रेरणा से श्रीवारी सेवा ग्रुप व्दारा कई वर्षों से यह सेवा की जा रही है और आगे भी की जाएगी.
इस सेवा में सहयोग देने जा रहे सदस्यों में कमलेश ठाकुर, श्याम साहू, नरेंद्र ढोले, विनायक सरवैय्या, शुभम साहू, अभिजित भोजे, सचिन साहू, राजेश कोठारे, नितीन नारलावार, अजय गुप्ता, विजय कनोजे, नवीन गोपालिया, सर्वेश सिंघल, जयप्रकाश कंसल, बालाजी निर्मले, राधेश्याम राठी, अमित जाजू, सचिन कथलकर, मोरेश्वर सिंहे, श्याम खंडेलवाल, शिव साहू, बंडू अडसपुरे, शिवाजी पवार, दिलीप पांढरीकर, सुमित परिहार, गिरिष करुले, रणजित शिंदे, प्रशांत कलसकर, प्रथमेश जयस्वाल, लक्ष्मीप्रसाद साहू, गणेश गुप्ता, जुगलकिशोर साहू आदि का समावेश है.