स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को प्लास्टिक निर्मुलन के दिए पाठ
टोम्पे महाविद्यालय के रासेयो का विशेष श्रम संस्कार शिविर

चांदूर बाजार/दि.3-स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का निवासी विशेष श्रमसंस्कार शिविर दत्तकग्राम श्री गाडगे महाराज संस्थान श्रीक्षेत्र, नागरवाडी (विश्रोली) में 24 फरवरी से 2 मार्च दौरान आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे के हाथों किया गया. शिविर दौरान ग्रामवासियों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर प्लास्टिक निर्मुलन के पाठ दिए गए.
शिविर के दूसरे दिन श्रमदान के पश्चात बौद्धिक सत्र लिया गया. इस सत्र में दिवाणी न्यायालय, चांदूरबाजार के न्यायाधीश जी. एम. नदाफ ने भारतीय राज्यघटना मूलभूत अधिकार व कर्तव्य इस विषय पर तथा न्यायाधीश एच. एस. सोनार ने यौन अपराध से बालकों की सुरक्षा इस विषय पर छात्रों को मार्गदर्शन किया. शिविर में विद्यापीठ के रासेयो संचालक प्रा. डॉ. निलेश कडू, डॉ. अरविंद तट्टे, डॉ. इंगोले ने उपस्थित रहकर छात्रों को विविध उपक्रमों के बारे में जानकारी दी. शिविर दौरान प्रा. डॉ. पंकज मोरे, प्रा. डॉ. संजय खोब्रागडे ने विविध विषयों पर अपने विचार रखे. सात दिवसीय शिविर में ग्रामवासी व छात्रों के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चांदूर बाजार के सरकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी. प्रा. डॉ. भारत कल्याणकर, प्रा. डॉ. अविनाश उल्हे ने उपस्थित रहकर अपने विचार रखे.
शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, श्रीक्षेत्र नागरवाडी के संचालक बापूसाहेब देशमुख, प्रा. डॉ. प्रफुल चौधरी ने उपस्थित रहकर छात्रों के साथ विविध अनुभव साझा किए. शिविर को सफल बनाने क लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण परिमल, सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लालबा दुमटकर, महिला सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधी दीक्षित, शिक्षकेतर कर्मचारी सुधीर मकासरे, गोपाल सुरकर ने प्रयास किए. शिविर के लिए संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, संस्था के सचिव डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
जनजागृति रैली निकाली
विश्रोली में मोर्शी के कलाकार विद्याराज कोरे के मार्गदर्शन में जनजागृति रैली निकाली गई. रैली दौरान गाडगे महाराज की दशसूत्री, समाज की अंधश्रद्धा, परंपरा, स्वच्छता का महत्व, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, कन्या भू्रणहत्या, बीमारी आदि विविध विषय पर छात्रों ने स्लोगन तैयार कर जनजागृति की. इस गांव में पथनाट्य का भी आयोेजन किया गया. इसके साथही सरपंच के हाथों पौधारोपण कर ग्रामवासियों को पौधारोपण का महत्व समझाया गया.