अमरावती

कोरोना काल में सेवा देनेवाले स्वयंसेवियों को नि:शुल्क कोविड टीका दिया जाये

हेल्पिंग हैण्डस् ने की जिला प्रशासन से मांग

अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – स्थानीय हेल्पिंग हैण्डस् नामक संस्था ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा व सहायता करनेवाले स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीन नि:शुल्क तौर पर उपलब्ध करायी जाये.
इस संदर्भ में हेल्पिंग हैण्डस् के अध्यक्ष भूषण दलाल द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, विगत 1 वर्ष से जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण जारी है. जिसके तहत पिछले वर्ष करीब ढाई से तीन माह लॉकडाउन लागू था. वहीं इस समय विगत 15 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान कई स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों ने गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को सामाजिक भावना से प्रेरित होकर भोजन, वस्त्र, निवास व चिकित्सा सुविधा की सेवा व सहायता उपलब्ध करायी और लॉकडाउन काल के दौरान कई स्वयंसेवकों ने अपने प्राणों की परवाह किये बिना सामाजिक कार्य किये. ऐसे में इन सभी के द्वारा किये गये सेवा कार्यों का सम्मान करते हुए प्रशासन द्वारा उन्हें नि:शुल्क तौर पर कोविड वैक्सीन का टीका उपलब्ध कराया जाये.

Related Articles

Back to top button