* आधा खर्च वहन करेगी सरकार
अमरावती/दि.17– विदेश में खेती की तकनीकी जानकारी के लिए किसानों को विदेश में जाने का अवसर मिलेगा. 14 देशों की सूची बनाई गई है. जहां की खेती उच्च तकनीक और पैदावार बढानेवाली मानी जाती है. अमरावती जिले से ऐसे तीन किसानों को सरकार के आधे खर्च पर जाने का मौका मिलेगा. समाचार लिखे जाने तक 24 किसानों ने तैयारी दर्शायी. उनमें से केवल 13 लोगों के आवेदन पात्र बताए गये है. उसमें से 3 आवेदन चुनकर भेजे गए हैं. आधा खर्च का अर्थ लगभग 1 लाख रुपए तक अनुदान राज्य शासन देगा.
* इन देशों में अवसर
कृषि विभाग ने जिन देशों की खेतीबाडी की तकनीक को बेहद माना है, उनमें जर्मनी, फ्रान्स, स्पेन, स्वीत्झर्लेंड, ऑस्ट्रीया, न्यूझिलैंड, नेदर्लेंड, वियतनाम, मलेशिया, ब्राजील, पेरु, सिंगापुर, चीली, आयर्लेंड, ऑस्टेलिया में से किसी एक देश में सरकारी अनुदान पर अध्ययन के लिए जाया जा सकेगी.
* कब जाएंगे?
प्रदेश के प्रत्येक जिले के तीन-तीन किसानों को अवसर दिया जा रहा है. अभी तिथि तय नहीं है. आवेदन प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी कृषि महकमे ने दी. एसएओ राहुल सातपुते ने बताया कि, विकसित खेती और अतिआधुनिक तकनीक की जानकारी मिलनी चाहिए. इसलिए विभाग ने किसानों के देश से अन्यत्र दौरे के आयोजन किये है.