अमरावतीमहाराष्ट्र

अपने अच्छे कल के लिए आज मतदान करें – सौरभ कटियार

जनजागृति बैनर का जिलाधिकारी, विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक और मनपा आयुक्त ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि.18– भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं, हमारे देश के संविधान ने 18 वर्ष आयु के हर भारतीय नागरिक को मत देने का अधिकार दिया हैं, भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद ही चुनाव परिणामों पर आधारित है. हमारी विधायिकाएँ और संसदें जनता द्वारा, उनके लिए और जनता द्वारा चुनी जाती हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमें वोट देने का संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है. लेकिन हम इसे हल्के में लेते हैं, मतदान के दिन मिले हुए अवकाश को हम घूमने-फिरने और मनोरंजन के लिए गंवा देते है. आपके वोट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता है. इसीलिए भारत चुनाव आयोग देश के सभी मतदाताओं को मतदान करने का आवाहन करता आया हैं, प्रशासनिक तंत्र जनता में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करता हैं, इस दिशा में कई सामाजिक संस्थाए भी जनजागृति अभियान चलाती हैं.

आगामी 26 तारीख को सभी नागरिकों ने मतदान करना चाहिए ऐसा आवाहन जिल्हाधिकारी ने किया हैं. इसी तरह शहर के लोकप्रिय कॉफी शॉप हेलो कॉर्नर ने भी नागरिकों को मतदान करने के लिए एक जनजागृती अभियान चला रखा हैं. मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए विशेष ऑफर उन्होंने दे रखा हैं. सभी नागरिकों को मतदान करने का आवाहन हेलो कॉर्नर के इरफान अथर अली ने किया हैं. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इमरान ख़तीब सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button