अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबादेवी परिसर में मतदाता जनजागृति अभियान

मनपा व जिप स्वीप कक्ष का उपक्रम

अमरावती/दि. 6– अंबादेवी परिसर में मंगलवार की शाम मनपा व जिप स्वीप कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जनजागृति अभियान की शुरूआत की गई. इस अवसर पर नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस समय सैकडों नागरिक उपस्थित थे.
महाराष्ट्र राज्य विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. वोट का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिप प्रशासन व मनपा प्रशासन विविध उपक्रमों का आयोजन कर रहे है. इसके लिए स्वीप कक्ष की स्थापना की गई है. स्वीप कक्ष द्बारा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले विविध परिसरों में नये-नये उपक्रम चलाकर जनजागृति कर रहे है. नागरिकों की भी भीड उमड रही है. नागरिकों द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद भी दिया जा रहा है.
इस उपक्रम की शुरूआत अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त विलास मराठे, मनपा शिक्षाधिकारी तथा स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, एड. पांडे, ज्ञानेश्वरराव घाटे, हेमंतकुमार यावले, संजय राठी, प्रवीण ठाकरे, योगेश पखाले, पंकज सपकाल, योगेश राणे, संजय बेलसरे, गणेश सावंत, उज्वल जाधव, सुमेश वानखडे, राजेश सावरकर, नितिन माहोरे, श्रीकांत मेश्राम, आदित्य तायडे के हस्ते दीप प्रज्वलित कर की गई.

Related Articles

Back to top button