अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के घुंघरु बाजार में की गई मतदाता जनजागरूकता

धारणी स्वीप कक्ष का उपक्रम

* आदिवासी मतदाताओं को मतदान की दी प्रतिज्ञा
धारणी/दि.7-आदिवासी क्षेत्र में दीपावली पर्व के बाद युवक-युवतियों सहित वृद्धजन आदिवासी संस्कृति का जतन होने के लिए तथा अपनी परंपरा कायम रहने के लिए उत्साह से घुंघरु बाजार लगाते है. इस बाजार में आदिवासी नागरिक नया पोषाख परिधान करके नृत्य प्रस्तुत करते है. घुंघरु बाजार में युवा बडी संख्या में शामिल होते है. आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढें, इसके लिए स्वीप कक्ष द्वारा विभिन्न उपक्रम चलाये जा रहे है. इसी श्रृंखला में धारणी स्वीप कक्ष की ओर से घुंगरू बाजार में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया तथा उन्हें मतदान की प्रतिज्ञा दी गई. विशेष बात यह है कि, जनजागृति कक्ष के नोडल अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरकू भाषा में जनजागृति की. जिसे आदिवासी नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. स्वीप मतदाता जनजागृती अभियान अंतर्गत मेलघाट विधानसभा क्षेत्र 41 में 6 नवंबर को स्वीप पथक प्रमुख सुनील खडे, पथक सदस्य बाबुलाल जावरकर, योगेश मालवीय, उमेकर मैडम व संजय इंगले और सीीा टीम ने मेलघाट विधान सभा क्षेत्र में दिवाली के बाद होने वाले घुंघरू बाजार में जाकर घुंघरु नृत्य के माध्यम से अपनी सहभागिता दर्ज कर. तथा 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों को 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्भयता से मतदान करने का आह्वान किया. तथा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई.
विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढें, इसके लिए जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार और जिला स्वीप नोडल अधिकारी संजीता महापात्र ने निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कक्ष की स्थापना की है. इस कक्ष द्वारा विविध नवीनतम उपक्रम अमरावती जिले में चलाए जा रहे है, यह जानकारी स्वीप कक्ष के राजेश सावरकर ने दी.

 

Related Articles

Back to top button