अमरावती

स्व.दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय में मतदाता जनजागरूकता

युवाओं को किया गया महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

नांदगांव पेठ-/दि.28 स्थानीय स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग, समान अवसर केंद्र व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में युवा संवाद व मतदाता जनजागृती कार्यशाला का आयोजन 22 अगस्त को किया गया. महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यशाला में बतौर अध्यक्ष तिवसा के उपविभागीय अधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार, प्रमुख अतिथि के रूप में तिवसा के तहसीलदार रवि महाले उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. प्राचार्य डॉ. विजय दरणे ने प्रस्तावना रखी. उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भारत में लोकतंत्र को मजबूत करना है तो प्रत्येक युवा का पहला कर्तव्य है कि वह अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराये और यह देशहित में किया गया एक महत्वपूर्ण कार्य है. तत्पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर घयार ने अपने उद्बोधन में यह विचार व्यक्त किया कि छात्र-छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराना चाहिए तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देना चाहिए. मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अशोक कलिवकर ने छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित आवेदन पत्र 6 कैसे भरना है तथा उसके साथ कौन-कौन से दस्तावेज संलग्न करने हैं, इस संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रा. पंकज मोरे ने किया. तथा आभार प्रा.श्रीकांत माहुलकर ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में जिला परिषद जूनियर कॉलेज नांदगांव पेठ के अधिकांश छात्रों के साथ कॉलेज के सभी शिक्षण कर्मचारी और गैर-शिक्षण कर्मचारी,कॉलेज के छात्र, पूर्व छात्र और अभिभावक शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button