अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे में विवाह समारोह में मतदाता जनजागरण

सहायक गट विकास अधिकारी की संकल्पना

* बारातियों और अतिथियों को मतदान की दिलाई शपथ
चांदूर रेल्वे/दि.02– चांदूर रेल्वे पंचायत समिती के सहायक गट विकास अधिकारी संजय खारकर व नोडल अधिकारी घोडगे की संकल्पना से मतदाता जनजागृति करने व मतदान का प्रतिशत बढने के लिए प्रशासन के अधिकारी कोई अवसर नहीं छोड रहे है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज चांदूर रेल्वे पंचायत समिति के पूर्व गट शिक्षाधिकारी मुरलीधरन राजनेकर की बेटी के विवाह समारोह में उपस्थित बाराती और अतिथियों को चुनाव में मतदान का महत्व समझाया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई.

तहसीलदार पूजा माटोडे व नगर परिषद मुख्याधिकारी डॉ.विकास खंडारे पथनाटय प्रस्तुत किया. 1 अप्रैल को पूर्व गट शिक्षाधिकारी मुरलीधरन राजनेकर की बेटी का विवाह समारोह यशवंत मंगल कार्यालय में संपन्न हुआ. यहां पर उपस्थित बारातियों और अतिथियों की भीड को देखते हुए पंस सहायक गट विकास अधिकारी संजय खारकर व नोडल अधिकारी घोडगे की संकल्पना से मतदाता जगजागृति की गई. इस अवसर पर संजय खारकर समेत गट शिक्षाधिकारी संदीप बोडके, मतदान जनजागृति जिला कक्ष के सदस्य ज्ञानेश्वर घाटे, तहसील कक्ष के सदस्य गजेंद्र पाटिल, सचिन वावरकर,प्रशांत धर्माले, राहुल गवई उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button