अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय मोर्शी में मतदाता जनजागृती कार्यक्रम

मोर्शी/दि.19– भारतीय विद्या मंदिर अमरावती व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय मोर्शी में शुक्रवार 18 अक्तूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वधान में 043-मोर्शी विधानसभा चुनाव 2024 स्वीप अंतर्गत मतदाता जनजागृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर.बी. बांबोले ने की. उन्होंने अपने मार्गदर्शन भाषण के दौरान लोकतंत्र शासन प्रणाली अंतर्गत मतदाता केरुप में नागरिकों को मतदान का अधिकार, मतदान प्रक्रिया में युवकों की भूमिका पर मार्गदर्शन किया. इस समय प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के रुप उपस्थित पंचायत समिति केंद्र प्रमुख गजानन चौधरी ने विद्यार्थियो ंका मार्गदर्शन करते हुए 18 वर्ष पूरे हो जाने वाले 18 व 19 अक्तूबर को मतदाता पंजीयन प्रक्रिया में सहभागी होकर मतदाता पंजीयन करने का आवाहन किया. इतिहास प्रमुख डॉ. संदीप राऊत ने भी मतदान के संदर्भ में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रस्ताविक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले ने व संचालन विदिशा साठवणे ने किया तथा आबार पार्वती आराशिया ने माना. कार्यक्रम में पस. मोर्शी इंगले, वाणिज्य प्रमुख प्रा. दीपक काले, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल.आर. टेंभूर्ने, प्रा. वैशाली पलसापुरे, प्रा. प्रफुल्ल चव्हाण, रासेयो स्वयंसेवक अनिकेत भुयार, दर्शन चोपडे, श्याम चौधरी, आकांक्षा कडु, संदेश वानखडे, प्रतिक वानखडे, तेजस गावंडे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक वृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, रासेयो स्वयंसेवक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button