अमरावतीमहाराष्ट्र

बर्‍हाणपुर में गांव फेरी से मतदाता जनजागृति

मोर्शी/दि.9– तहसील के जिला परिषद शाला बर्‍हाणपुर की ओर से लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी अमरावती के आदेशानुसार बी.एलओ, विद्यार्थी, शिक्षक, तलाठी, अंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर के सहभाग से शनिवार 6 अप्रैल को संपूर्ण बर्‍हाणपुर गांव से मतदाता जनजागृति रैली निकालकर मतदाताओं में मतदान करने के लिए जनजागृति की गई.
सभी मतदाताओं को मतदान का अधिकार का कर्तव्य निभाना चाहिए. लोकशाही में मतदाता यह राजा होता है. जिसके कारण मतदान का हक्क व देश के जागृत नागरिक के रूप में अपना मतदान का कर्तव्य निभाने के लिए गांव फेरी में मतदाता राजा जागा हो, लोकशाहीचा धागा हो, वृध्द असो व जवान ,सर्व जण करा मतदान ऐसी घोषणा देकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया. इस प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इस उद्देश्य से जिला परिषद मराठी शाला बर्‍हाणपूर की ओर से गावफेरी अभियान चलाया गया. मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी तथा सहायक शिक्षक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले के प्रयासों से निकाली रैली में मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, तलाठी प्रवीण गावंडे, अंगणवाडी सेविका स्नेहल ढगे, कोमल ढगे, आशा वर्कर ज्योती खुले, पोषण आहार मदतनीस मनोरमा इसल, ग्रामपंचायत कर्मचारी धीरज झाडे, नागरिक विशाल झाडे, सागर तुले, महेश ढगे, भरत तुले, उमेश भागवत, मोहन ढगे, सचिन तुले, मनोहर शेकार, भास्कर शेकार, संदीप ढगे, गौरव शेकार, रत्ना ढगे,, माला ढगे, प्रमिला ढेवले, पिंक फोर्स में सदस्य तथा गांव के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button