अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता पहचानपत्र का आधार से लिंक होना जरुरी

जिले में डेढ वर्ष से चल रहा अभियान

अमरावती/दि.27– प्रत्येक व्यक्ति का मतदाता पहचानपत्र उसके आधार कार्ड के साथ लिंक हो, इस हेतु जिले में विगत डेढ वर्ष से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. ऐच्छिक रहने वाली इस प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक 12 लाख 91 हजार 400 मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचानपत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक करवा लिया है. जिसके तहत 12 लाख 69 हजार 6 मताताओं ने ऑनलाइन व 22 हजार 394 मतदाताओं ने ऑफलाइन तरीके से इस प्रक्रिया को पूर्ण किया है. यह जिले के कुल मतदाता संख्या की तुलना में 53 फीसद है. वहीं इन दिनों यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पडी हुई है. साथ ही नवमतदाताओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करते समय आधार लिंक अपने आप ही होता है.

* 11,07,791 मतदाताओं की प्रक्रिया बाकी
जिले में 24 लाख मतदाताओं में से अब तक 11 लाख 7 हजार 719 मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचानपत्र के साथ अपने आधार को लिंक नहीं किया है.

* 12,91,400 मतदाताओं ने करवाया आधार लिंक
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाता संख्या 23 लाख 99 हजार 197 है. जिसमें से 12 लाख 91 हजार 400 यानि 53 फीसद मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचानपत्र के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक कराया है.

* ऐसे कराएं आधार लिंक
निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर आधार पंजीयन किया जा सकता है. अथवा निर्वाचन विभाग के पास फॉर्म-बी के साथ ही आधार क्रमांक व मतदाता पहचानपत्र का क्रमांक देकर अपना नाम आधार लिंक किया जा सकता है.

जिले के 23.99 लाख मतदाताओं में से 12,91,400 मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचानपत्र को अपने आधार के साथ लिंक करा लिया है. यह पूरी तरह से एैच्छिक प्रक्रिया है. वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं के पहचानपत्र आधार से लिंक हो सके, इस हेतु प्रयास किये जा रहे है.
– प्रवीण देशमुख,
नायब तहसीलदार,
निर्वाचन विभाग.

Related Articles

Back to top button