अमरावतीमहाराष्ट्र

वोटर ने किया कडू के प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

चांदुर बाजार में अभिनव उपक्रम

* कडू ने राज्य की सेवा हेतु मांगे वोट
चांदुर बाजार/दि. 7 – अचलपुर के विधायक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के अभिनव उपक्रमों का सिलसिला चुनाव दौरान भी चल रहा है. यहां आनंद सभागार में कडू के विधानसभा चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन उपस्थित मतदाताओं के हस्ते किया गया. कडू ने इस समय बडा भावनाप्रधान संबोधन किया. उन्होंने महाराष्ट्र के सेवा के लिए एक वोट देने की अपील की.
बच्चू कडू लगातार चार बार इस निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं. उन्होंने कहा कि, सामान्य मतदाता के हस्ते प्रचार कार्यालय का उद्घाटन मतदाता की शक्ति का अहसास करवाता है. जनसामान्य और युवा वर्ग के ऑयकन माने जाते बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, सेवा का परचम लेकर वे चुनाव का सामना कर रहे है. सेवा का अश्व रुकना नहीं चाहिए. रुग्णों की सेवा के लिए संपूर्ण राज्य में रुग्णसेवक की सेना बनाने का दावा भी कडू ने किया. कडू ने कहा कि, परिवर्तन महाशक्ति आघाडी व प्रहार को वोट देकर उसकी ताकत बढाना राज्य हित में है.
इस समय सर्वश्री अशोक वसुले, जयकुमार चर्जन, जयंतराव गवई, गौतम गुडदे, जितू दुधाने, राजेंद्र भुगुल, रहमान भाई. राजेंद्र याऊल, शैलेश निरगुडे, हेमंत तडस, मंगेश देशमुख, संतोष किटुकले, राजेंद्र गायकी, घोडे काका, लतीफ खान, बंडू कुयटे, घनश्याम पेठे, दिवाकर तायवाडे, दिनेश अंधारे, बालासाहेब वाकोडे, रमेश पलसपगार, मोहन खंडारे, अबूदादा वानखडे की उपस्थिति में हुए प्रचार कार्यालय उद्घाटन अवसर पर बेबी चव्हाण, माधुरी सोलंके, सुशीला पाटणकर, सिंधू गवई, बिरजूला मोहोल, राजकन्या आठवले, पूजा तायडे, रुखमा राऊत, रेखा कांबले, आशा इंगले, मंजू तंतरपाले, बहिणाबाई रंगोली, अरुणा मनोहरे, शारदा इंगले मातृशक्ति सहित अभिजीत हिरेमठ, जय नाईक, अभिषेक निरगुडे, सम्यक शिरसाट, अभिजीत शिरसाट, आनंद तायडे, रोशन तायडे, रवि इंगले, अभय तायडे, प्रवीण मोहोल, अनुराग मनोहरे, प्रफुल मोहोल, अभिषेक राठोड, रोहित जवंजाल तथा प्रहार पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
* बीजेपी का उम्मीदवार डमी
बीजेपी ने अपने सामने डमी उम्मीदवार देने का दावा बच्चू कडू ने किया. उन्होंने कहा कि, गत चार चुनाव से यहां के वोटर्स मेरे साथ है. उनकी शक्ति के कारण ही बीजेपी ने डमी उम्मीदवार देने का दावा कडू ने किया. उन्होंने यह भी कहा कि, सामने पंजा दिख रहा है किंतु पीछे से कमल धक्का दे रहा है. इस बार उनका डिपॉजिट जप्त हो जाने का दावा भी प्रहार पार्टी के सर्वेसर्वा ने किया.
* बल्ले से करेंगे बडा स्कोर
इस समय मातृशक्ति ने बच्चू कडू की आरती उतारकर विजयी भव का आशीर्वाद दिया. गत 20 वर्षों में बच्चू कडू ने महिलाओं के लिए काफी कार्य किए है. महिलाओं हेतु विविध योजनाओं का लाभ दिलवाया है. ऐसे ही लोकप्रतिनिधि की और कुछ वर्षों तक आवश्यकता रहने की भावना मातृशक्ति ने व्यक्त की और कडू के बल्ले को घर-घर पहुंचाकर विधानसभा चुनाव में बडी संख्या में स्कोर करने की बात कही. इस समय राकांपा अचलपुर अध्यक्ष गजानन तट्टे सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रहार में प्रवेश किया. अन्य दलों से भी बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रहार में शामिल हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button