नांदगांव पेठ/ दि.1 – स्थानीय स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा नए मतदाता पंजीयन जनजागृती अभियान का आयोजन महाविद्यालय में तथा गांव में विविध उपक्रमों व्दारा किया गया था. इस अभियान व्दारा 1 जनवरी 2022 तक जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है उन युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का आहवान किया गया. महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मतदार सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु व उनका मार्गदर्शन करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे ने की थी तथा प्रमुख वक्ता के रुप में महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख राजेश ब्राह्मणे तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ. पी.आर जाधव उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तीरमनवार ने कार्यक्रम के दौरान आयोजन की भूमिका विषद की और सभी उपस्थितों का स्वागत किया. प्रमुख वक्ता प्रा. राजेश ब्राह्मणे ने विद्यार्थियों को मतदार सूची में नाम दर्ज करवाए जाने की प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी दी.
भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदार सूची में नाम दर्ज कर अपने कर्तव्य का पालन करे ऐसा आहवान कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय दरणे ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान किया. कार्यक्रम का संचालन अंजली कांबले ने किया तथा आभार प्रतीज्ञा भोपले ने माना. इस अवसर पर डॉ. सुनीता बालापुरे, प्रा. डॉ. श्रीेकांत माहुलकर, डॉ. सुभाष पवार, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, डी.एम. बारसकर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे, राहुल पांडे, अनिल शेवतकर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उज्जवला बारई, सेजल कोठारे, प्रतीक्षा भोपले, प्रतीक्षा बावनकुले, वैष्णवी राउत ने अथक प्रयास किए.