अमरावती

काकडा आरती व दिंडी के माध्यम से मतदाता जनजागृती

राष्ट्रहित में नवदुर्गा मंडल के युवकों का आदर्श उपक्रम

दर्यापुर/ दि.8- देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से समीपस्थ बोराला ग्राम में रविवार को सुबह मतदाता जनजागृती अभियान की शुरुआत नवदुर्गा मंडल के युवकोें व्दारा काकडा आरती तथा दिंडी के माध्यम से की गई. राष्ट्रहित के इस कार्य में युवकों ने स्वयं स्फूर्ति से सहभाग लेकर ढोल ताशे के माध्यम से संपूर्ण गांवभर में दिंडी निकालकर मतदाता जनजागृती का कार्य किया.
बोराला स्थित मारोती मंदिर में कार्तिक माह के दौरान सुबह 5 बजे काकडा आरती तथा गांव में दिंडी निकाली जाती है. जिसमें नवदुर्गा मंडल के कार्यकर्ता एकत्र आकर भक्तिगीत प्रस्तुत करते है और 20 नंवबर को काकडा आरती व दिंडी का समापन ऋणमोचन में किया जाता है. रविवार को युवकों व्दारा शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीयन हो इस उद्देश्य को लेकर जनजागृती की गई.
इस आदर्श उपक्रम को सफल बनाने हेतु नवदुर्गा मंडल के गजानन कडू, धनंजय कलसकर, अभिजीत घाडगे, सचिन पुंडकर, रोशन धोटे, स्वप्नील सगणे, निखिल धोटे, ऋषिकेश कडू, निलेश धोटे, मंगेश टाले, सुरेश निशाने, मिलिंद कडू, हरिश कुकलकर, संजय निशाने, गौरव टाले, अक्षय कडू, जीतेंद्र कलसकर, जीतेंद्र कडू, शुभम कडू, अभिषेक टाले, जयेश कलसकर, सुमीत निशाने, अभिजीत निशाने ने अथक प्रयास किए.

शत प्रतिशत मतदाता पंजीयन का उद्देश्य

बोरोला गांव ही नहीं बल्कि संपूर्ण दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदाता पंजीयन हो ऐसी प्रमाणिक इच्छा बोराला स्थित नवदुर्गा उत्सव मंडल की है. नवदुर्गा मंडल व्दारा अनेको उपक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें मतदाता पंजीयन उपक्रम का भी सफल आयोजन कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदाता जनजागृती का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए मतदाता पंजीयन कार्यक्रम में सभी गांव के युवक सहभाग लेकर मतदाता जनजागृति का कार्य कर रहे है. ऐसी जानकारी गजानन कडू व्दारा दी गई.

मतदाता जनजागृती की अभिनव संकल्पना

शासन व्दारा हाल ही में 1 से 30 नंवबर तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है. मतदाता जनजागृती अभियान में ग्रामवासियों का योगदान है. देश का लोकतंत्र मजबूत हो इस उद्देश्य को लेकर मतदाता पंजीयन अधिकारी दर्यापुर के आहवान को प्रतिसाद देकर सभी ग्रामवासी मतदाता पंजीयन अभियान में जुट गए है. मतदाता पंजीयन को लेकर ग्रामवासियों व्दारा विविध उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्य सराहनीय है जिसमें परिसर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button