अमरावती

वोटर लिस्ट : 257 आक्षेप हुए दर्ज

9 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा

अमरावती/दि.4– महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट घोषित होने के बाद प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप मंगाये गये. 3 जुलाई तक प्रारुप वोटर लिस्ट पर 257 आक्षेप दर्ज हुए है. इन आक्षेपों की पडताल चुनाव विभाग द्बारा की जा रही है. आक्षेप दर्ज करने के साथ ही संबंधित परिसर का परिक्षण करने की प्रक्रिया मनपा चुनाव विभाग द्बारा पूर्ण की जा रही है. इन सभी आक्षेपों का निराकरण होने के बाद मनपा आयुक्त के मार्गदर्शन में राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट पेश की जाएंगी. पश्चात राज्य चुनाव आयोग द्बारा अंतिम प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी, ऐसा मनपा के सहायक चुनाव अधिकारी अध्यक्ष निलंगे ने बताया.
विगत 23 जून को मनपा के 33 प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की गई थी. पश्चात 3 जुलाई तक वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज कराये गये. शनिवार व रविवार छूट्टी के दिन भी वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी. इस दौरान अंतिम समय तक कुल 257 आक्षेप दर्ज हुए. वोटर लिस्ट की घोषणा हुई, उसी दिन से आक्षेप दर्ज करने की प्रक्रिया मनपा चुनाव विभाग ने शुरु करायी थी. प्रत्येक आक्षेप का निराकरण करने की समांतर प्रक्रिया भी साथ-साथ शुरु की गई. मनपा के अभियंताओं ने दाखिल आक्षेप पर स्पॉट वेरिफिकेशन कर अधिकांश आक्षेप निकाले है. 8 जुलाई तक शेष प्रक्रिया निपटाकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट घोषित करने की प्रक्रिया मनपा ने शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button