अमरावतीमुख्य समाचार

वोटर लिस्ट : अंतिम घोषणा के लिए 3 दिन शेष

कंट्रोल चार्ट का अपलोडिंग शुरु- चुनाव विभाग

अमरावती/दि.12 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मनपा की प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट 16 जुलाई को जाहीर की जाएंगी. जिसके लिए प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट का विधानसभा निहाय कंट्रोल चार्ट का अपलोडिंग शुरु है. आगामी 2 दिनों के भीतर यह अपलोडिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाएंगी. पश्चात निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 जुलाई को प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा होगी. जिसके लिए अंतिम 3 दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसी जानकारी मनपा के उपचुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने सांझा की. उन्होंने बताया कि, मनपा की अंतिम वोटर लिस्ट पर जो आक्षेप प्राप्त हुए थे, उनके निराकरण की प्रक्रिया मनपा चुनाव विभाग ने पूर्ण कर ली है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा के लिए 9 जुलाई की तारीख निश्चित की थी, लेकिन राज्य के कई जिलों में मुसलाधार बारिश के कारण वोटर लिस्ट पर प्राप्त आक्षेप की निराकरण प्रक्रिया प्रभावित हुई. संबंधित आक्षेप का निराकरण करने के लिए स्पॉट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने में बारिश के कारण बाधाएं जा रही है. जिससे निर्वाचन आयोग ने अंतिम वोटर लिस्ट घोषणा का समय बढाकर दिया. उस अनुसार अब 16 जुलाई को मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट घोषित होगी.

Related Articles

Back to top button