मतदाता सूची निरीक्षक डॉ. निधि पाण्डेय ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में कामकाज का लिया जायजा
अमरावती/दि.29-मतदाता सूची निरीक्षक तथा विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने अपनी दूसरी भेंट कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान केंद्रों के कामकाज का जायजा लिया. मतदान केन्द्रों पर दी जानेवाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. संभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले लोटस इंग्लिश प्री- प्रायमरी स्कूल, वडाली, यशोदा नगर, संजय गांधी नगर क्षेत्र के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उन्होंने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची पुरूष, महिला, तृतीय पंथी, विकलांग और वरिष्ठ मतदाताओं की कुल संख्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से सविस्तार जानकारी ली और कहा कि योग्य मतदाता सूची में शामिल होने वंचित न रहे . इस बात का ध्यान रखे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षक के संशोधन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची 30 अगस्त 2024को जारी की जायेगी.
मतदाता सूची निरीक्षक डॉ. पाण्डेय ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 6 से 20 अगस्त 2024 के दौरान नागरिकों से दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई है. पात्र नागरिकों के नये मतदाता पंजीकरण, सुधार, निष्कासन आदि कार्य पूर्ण कर लिए गये है. प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 29 अगस्त तक किया जायेगा. मतदाता पंजीकरण, संशोधन तथा विलोपन हेतु 17 एवं 18 अगस्त को विशेष संक्षिप्त पुननिर्रीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसीलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे.
मतदाता केन्द्र निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौरभ कटियार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे, डॉ. पंजाबराव देशमुख, विदर्भ प्रशासनिक एवं विकास परीक्षण निदेशक तथा नोडल अधिकारी प्रबोधिनी अजय लहणे, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय जाधव, नायब तहसीलदार मधुकर धुले, विलास वाढोणकर आदि उपस्थित थे.