अमरावतीमुख्य समाचार

10 बाजार समितियों में कल से मतदाता सूची की प्रक्रिया

अमरावती /दि.9- जिले की 10 बाजार समितियों की अधर में लटकी मतदाता प्रक्रिया को दोबारा शुरु करने का रास्ता अब खुल गया है. 1 सितंबर 2022 की अहर्ता दिनांक के आधार पर यह सूची तैयार की जाएगी. साथ ही इससे पहले प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची में संशोधन किए जाएंगे. इस आशय के आदेश राज्य सहकार प्राधिकरण द्बारा गत रोज जारी किए गए.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती-भातकुली, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, वरुड, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर व धामणगांव रेल्वे बाजार समितियों के संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म हो जाने के चलते इन सभी फसल मंडियों में प्रशासक की नियुक्ति की गई है. ऐसे में प्रशासक नियुक्त होने के बाद अगले 6 माह के भीतर फसल मंडी के नये संचालक मंडल का चयन करने हेतु चुनावकरवाना आवश्यक था. लेकिन इसी बीच जिले की 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. जिसमें चुनकर आए सदस्यों के नामों का फसल मंडी के मतदाता सूची में समावेश किए जाने की मांग करते हुए अदालत में कुछ याचिकाएं दायर की गई थी. जिन पर सुनवाई के बाद नये सदस्यों के नामों के मतदाता सूची में शामिल करते हुए आगामी 30 अप्रैल से पहले फसल मंडी के चुनाव कराए जाने के निर्देश अदालत द्बारा दिया गया था. ऐसे में अब सहकार निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा फसल मंडियों के चुनाव की प्रक्रिया को कुछ हद तक गतिमान किया जा रहा है. जिसके तहत कल शुक्रवार 10 फरवरी से फसल मंडियों की मतदाता सूची को अद्यावत करने का काम शुरु किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button