अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव के लिए अपडेट की जाएगी मतदाता सूचियां

जिले में मतदाता पंजीयन व पुनरीक्षण अभियान शुरु

* जिलाधीश सौरभ कटियार ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.2 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमरावती जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को अपडेट करने एवं मतदाता सूचियों में रहने वाली त्रृटियों को दूर करने के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिलाधीश शिवाजी शिंदे द्वारा दी गई.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय स्थित राजस्व भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में जिलाधीश सौरभ कटियार ने बताया कि, हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव हेतु विगत जनवरी माह से मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम किया गया था. जिसके चलते जिले में मतदान को लेकर कही कोई शिकायत सामने नहीं आयी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साहपूर्ण मतदान हुआ. वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाता सूची को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत मतदाता सूची में दो बार दर्ज रहने वाले, स्थलांतरीत अथवा मृत हो चुके मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे. साथ ही किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज होने से चुक गये और नये मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा मतदाताओं के नाम व पते को लेकर भी आवश्यक सुधार व संशोधन किये जाएंगे. ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे.
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने बताया कि, अमरावती जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान विगत 25 जून से चलाया जा रहा है. जो आगामी 4 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत घर-घर जाकर भेंट देंगे और मतदाताओं की जानकारी को संकलित करेंगे. जिसे आगे चलकर एक जगह पर इकठ्ठा कर त्रुटी रहित मतदाता सूची के तौर पर तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी विधानसभा के मद्देनजर मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की पुनर्रचना और नये मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर 5 जुलाई से 16 जुलाई के दौरान विशेष सर्वेक्षण किया जाएगा. साथ ही 17 जुलाई तक मतदाता पहचान पत्रों पर रहने वाले अस्पष्ट छायाचित्रों को बदलने का काम किया जाएगा. इसके उपरान्त 25 जुलाई को विधानसभा निहाय प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए इसे लेकर आपत्ति व आक्षेप मंगाये जाएंगे तथा 9 अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों का निपटारा 7 अगस्त से 17 अगस्त के दौरान किया जाएगा. जिसके बाद 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित की जाएगी.
इस जानकारी के साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले के सभी सर्वसामान्य नागरिकों, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों से आवाहन किया है कि, वे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें, ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटी रहित बनाने के साथ ही पारदर्शक तरीके से अपडेट किया जा सके. जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव के वक्त किसी भी मतदाता को मतदान के समय किसी समस्याएं या दिक्कत का सामना न करना पडे.

Related Articles

Back to top button