भारतीय महाविद्यालय में मतदाता पंजीयन शिविर
महाविद्यालय चुनाव साक्षरता मंडल व रासेयो का आयोजन
मोर्शी/दि.3– भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्बारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में मतदाता पंजीयन अधिकारी व स्थानीय तहसीलदार के निर्देशानुसार महाविद्यालय चुनाव साक्षरता मंडल व राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हुए विद्यार्थियों का मतदाता सूची में पंजीयन किया गया. विद्यार्थियों ने शिविर को उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया और अपना पंजीयन मतदाता सूची में करवाया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. जी. बांबोले, नायब तहसीलदार चारूदत्त पाटिल, राजकुमार इंगले, दिनेश नेवारे, महाविद्यालय चुनाव साक्षरता मंडल के नोडल अधिकारी प्रा. दीपक काले, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले, इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. संदीप राउत, नॅक समन्वयक डॉ. सावन देशमुख, शारीरिक शिक्षक संचालक डॉ. एस. वी. टोपरे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एलआर टेभु्रर्णे, ग्रंथपाल प्रा. अरविंद पाझारे, रासेयो सहा. कार्यक्रम अधिकारी प्रा. गोपाल भलावी, प्रा. विजय बोरवार, प्रतीक वाहिले, श्याम चौधरी, अनिकेत भुयार, अनामिक खोब्रागडे, दर्शन चोपडे, प्रफुल्ल वानखडे, अखय भलावी, आकांक्षा कडू, अश्विनी तिडके, सानिका कडू व महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.