अमरावतीमहाराष्ट्र

देशमुख महाविद्यालय में मतदाता पंजीयन अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना व चुनाव साक्षरता मंडल का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.1 – स्थानीय स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में मतदाता पंजीयन अभियान कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, चुनाव साक्षरता मंडल तथा चांदूर बाजार तहसील कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
साल 2024-25 में महाविद्यालय में प्रवेश लिये विद्यार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, यह विद्यार्थी मतदान से वंचित न रहे, इस दृष्टि से 40 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वनीता चोरे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. अभियान को सफल बनाने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल वैध, डॉ. मीना वैध तथा चुनाव साक्षरता मंडल समन्वयक डॉ. मनोज सहारे ने अथक प्रयास किये. इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button