मुंबई/दि2.– भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को अद्यावत करने तथा नये मतदाताओं का पंजीयन करने हेतु चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम की कालावधि को बढा दिया गया है. जिसके तहत स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए 5 दिसंबर 2021 तक मतदान हेतु पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराने का अवसर उपलब्ध रहेगा. ऐसी जानकारी राज्य के निर्वाचन आयुक्त युपीएस मदान द्वारा दी गई है. बता दें कि, केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 30 नवंबर की कालावधी के दौरान विधानसभा क्षेत्रनिहाय मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसके आधार पर 5 जनवरी 2022 को विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया जायेगा. इन्हीं मतदाता सूचियों को स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव में प्रयुक्त किया जायेगा.