वोटर स्लीप, जहां शिकायत वहां बीएलओ को दी गई नोटिस
निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया से पांच दिन पूर्व वितरण की थी छूट
अमरावती/दि.11– लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को रहने से वोटर स्लीप 21 अप्रैल तक वितरण करने के निर्देश जिला चुनाव अधिकारी ने दिए थे. लेकिन शहर में अनेक क्षेत्रो में वोटर स्लीप न मिलने की शिकायत है. जिन इलाको में शिकायत प्राप्त हुई है वहां के बीएलओ को केआरओ के द्वारा नोटिस दी गई है.
मतदान केंद्र खोजने में सुविधा हो और मतदाता सूची के मतदाताओं का नंबर भी रहने से मतदान प्रक्रिया का समय बर्बाद नहीं होता. इसके अलावा राजनीतिक दल की चिठ्ठियां मतदान केंद्र में नहीं जाती. इस कारण चुनाव विभाग द्वारा वोटर स्लीप बीएलओ द्वारा वितरित की गई. लेकिन कुछ बीएलओ द्वारा अनेक क्षेत्रो में वितरण करने में टालमटोल किए जाने से उन इलाको के मतदाताओं को वोटर स्लीप नहीं मिल पाई. इस कारण मतदाताओं को मतदान केंद्र की तलाश करते समय परेशान होना पडा. जबकि कुछ लोगों ने मतदान करना भी टाल दिया. इस कारण जिन इलाको में वोटर स्लीप न मिलने की शिकायत चुनाव विभाग को प्राप्त हुई है. वहां के केंद्रस्तरीय अधिकारी को नोटिस दिए जाने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी है. वोटर स्लीप न रहते कुछ मतदाताओं ने मतदान केंद्र खोजने का प्रयास किया. वहीं कुछ मतदाताओं ने अवकाश का लाभ उठाते हुए घर पर ही रहना पसंद किया रहने की बात भी सामने आई है.
* अनेको को स्लीप मिली ही नही
– ग्रामीण की तुलना में शहरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर वोटर स्लीप न मिलने की शिकायते प्राप्त हुई है.
– कुछ क्षेत्र में वोटर स्लीप नहीं मिली. वहां के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर बुथ के माध्यम से बीएलओ द्वारा स्लीप दी गई है.
* वितरण के लिए दो हजार से अधिक कर्मचारी
– निर्वाचन क्षेत्र में वोटर स्लीप वितरण के लिए दो हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति चुनाव विभाग द्वारा की गई थी. जिले में 2672 मतदान केंद्र है.
– फिर भी कुछ क्षेत्रो में वोटर स्लीप न मिलने की शिकायते प्राप्त हुई है.
* ऑनलाईन भी स्लीप उपलब्ध
मतदान में दुविधा न आने के लिए आयोग द्वारा सुविधा उपलब्ध की गई. मतदान केंद्र की तलाश आसानी से होने के लिए वोटर स्लीप ऑनलाईन भी डाऊनलोड करने की सुविधा वोटर ऍप के माध्यम से दी गई थी.
* मतदाताओं की चुनाव विभाग के पास शिकायत
– मतदान के दिन तक वोटर स्लीप न मिलने की अनेक शिकायते प्राप्त हुई है.
– जहां से शिकायत मिली है वहां के बीएलओ को नोटिस दी गई है.
* नोटिस दी गई
कुछ जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलो द्वारा शिकायते प्राप्त हुई है. इस निमित्त जांच की गई और चुनावी काम में लापरवाही बरतनेवाले बीएलओ को नोटिस दी गई है.
– प्रवीण देशमुख
नायब तहसीलदार (चुनाव)