मतदाताओं को चुनाव के पांच दिन पूर्व पहुंचाना है वोटर स्लिप
घर-घर स्विप सदस्य पहुंचकर चला रहे अभियान
अमरावती/दि.17– अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है. मतदाताओं को अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए भटकना न पडे, के लिए जिला चुनाव प्रशासन की तरफ से मतदाताओं को घर-घर पहुंचकर वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है. चुनाव के पांच दिन पूर्व यह कार्य स्विप सदस्यों को पूरा करना है. इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले गांव-गांव में हर घर पहुंचकर स्विप सदस्यों द्वारा यह वोटर स्लिप पहुंचाई जा रही है.
केंद्रीय चुनाव आयोग व अमरावती जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार तथा स्विप के जिला नोडल अधिकारी कैलास घोडके के मार्गदर्शन में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के उत्तमसरा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 316-317 की वोटर स्लिप व मतदान मार्गदर्शिका का वितरण का कार्यक्रम शुरु किया गया. बीएलओ, स्विप के सदस्य, अंगणवाडी सेविका, सहायक व आशा वर्कर ने घर-घर जाकर जनजागरण किया. अमरावती लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है. अमरावती जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्विप द्वारा विविध उपक्रम अमल में लाकर जनजागरण किया जा रहा है. मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न होने के लिए मतदान केंद्रनिहाय वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है. इसी के साथ मतदान कैसे करना और क्यों करना इसकी मार्गदर्शिका का वितरण भी इस समय किया जा रहा है. मतदान के पांच दिन पूर्व यह प्रक्रिया पूर्ण करनी रहने से विधानसभा क्षेत्रनिहाय स्विप सदस्य युद्धस्तर पर यह अभियान चला रहे है.