8 दिनों में वितरीत करनी पडेंगी मतदाता स्लीप
6 से 14 नवंबर तक रहेगा अभियान
* समय-समय पर सभी निर्वाचन क्षेत्र में नोडल अधिकारी करेंगे समीक्षा
अमरावती /दि. 7- आगामी 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता स्लीप का वितरण बुधवार 6 नवंबर से शुरु किया गया है. यह अभियान आगामी 14 नवंबर तक रहेगा. इन 8 दिनों में जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता स्लीप पहुंचाना अनिवार्य रहेगा. 14 नवंबर के बाद सभी निर्वाचन क्षेत्र में नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी और मतदाता स्लीप वितरण में यदि कोई कर्मचारी लापरवाही बरता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानेवाली है.
जिला स्वीप नोडल अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने अमरावती मंडल को बताया कि, आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदाताओं तक वोटर स्लीप पहुंचाने के लिए 6 नवंबर से अभियान शुरु किया गया है. यह अभियान 14 नवंबर तक रहेगा. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से यह वोटर स्लीप हर मतदाता तक पहुंचाई जानेवाली है. प्रत्येक मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचने के लिए तीन नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है. जो समय-समय पर बीएलओ के कार्यो की समीक्षा करेगे. चुनाव आयोग ने आठों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक सुविधा और शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लीप वितरीत करनेबाबत निर्देश दिए है. इसके लिए जिला परिषद स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. एक बीएलओ की तरफ 1000 से 1200 वोटर स्लीप पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी. 14 नवंबर के बाद जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नोडल अधिकारी के माध्यम से क्रॉस चेकिंग की जाएगी और जिन मतदाताओं तक वोटर स्लीप नहीं पहुंची है उन्हें तत्काल वोटर स्लीप पहुंचाई जाएगी, ऐसा भी संजीता मोहपात्रा ने कहा.
उल्लेखनीय है कि, गत लोकसभा चुनाव के समय जिले के 20 से 30 प्रतिशत मतदाताओं तक वोटर स्लीप न पहुंचने के कारण अनेक मतदाता मतदान से वंचित रह गए थे. उस गलती की सीख लेते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में हर मतदाता तक घर-घर वोटर स्लीप पहुंचाने का नियोजन किया गया है. जिला स्वीप नोडल अधिकारी संजीता मोहपात्रा द्वारा समय-समय पर इस बाबत समीक्षा की जा रही है.
* तीन अधिकारियों पर जिम्मेदारी
6 से 14 नवंबर तक जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटर स्लीप पहुंचाने का कार्य शुरु हो गया है. आठों निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से बीएलओ को वोटर स्लीप सौंप दी गई है. प्रत्येक बीएलओ को 14 नवंबर तक यह वोटर स्लीप पहुंचाना है. यह वोटर स्लीप मतदाताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रीया देशमुख, प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने और सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजानन पाचपोर को सौंपी गई है. यह तीनों अधिकारी समय-समय पर बीएलओ के काम की समीक्षा करेंगे.