अमरावती /दि.4– अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में गत 20 वर्षों में जहां वोटर्स की संख्या 12 लाख से बढकर 18 लाख पार कर गई. उस अनुपात में मतदान का टक्का नहीं बढा है. अब जिला प्रशासन नाना प्रकार के उपाय कर वोटींग 80 प्रतिशत करवाने का लक्ष्य लेकर जनजागृति कर रही है. स्वीप उपक्रम की जिम्मेदारी जिला परिषद के उपमुख्य कार्यपालनन अधिकारी कैलास घोडके को दी गई है. घोडके की कल्पकता से विविध अभियान मतदान बढाने किये जा रहे हैं.
* युवा और शहरी उदासीन
लोकतंत्र मजबूत बनाने मतदान का प्रतिशत बढना आवश्यक है. इस बार भी अप्रैल की तेज धूप में चुनाव होने जा रहे है. इससे वोटींग पर प्रतिकूल असर होता है. इंतहान के भी दिन चल रहे है. अधिकारियों का कहना है कि, युवा और शहरी क्षेत्र के लोग मतदान को लेकर विशेष उत्साहित नहीं रहते. अधिकारी आशा कर रहे है कि, इस बार 5 प्रतिशत वोटर्स युवा है. जिससे वोटींग प्रतिशत बढने की पूरी संभावना है.
बूथ पर सुविधाएं
उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजीराव शिंदे ने कहा कि, भीषण गर्मी मेंं मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. महिला और दिव्यांग के साथ इस बार युवा वोटर्स को आकर्षित करने विशेष युवा बूथ भी बनाये गये है. स्वीप उपक्रम के तहत विविध अभियान शुरु है.
* 2004 से लेकर वोटींग
वर्ष मतदाता मतदान प्रतिशत
2019 1830561 1112385 60.76
2014 1610262 1001063 62.16
2009 1423855 732574 51.45
2004 1204881 676421 56.14
* अप्रैल की तेज धूप का असर
– इस बार लोकसभा का वोटींग 26 अप्रैल को होना है, मौसम विभाग ने उष्ण लहर की आशंका व्यक्त की है.
– तापमान 43-44 डिग्री सेल्सिअस हो सकता है.
– मतदान केंद्रों पर आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश चुनाव अधिकारियों ने दिये हैं.
– वोटर्स के लिए पंडाल, पेयजल, ओआरएस पॉउडर और एक स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक बूथ पर रहेगा.