जिले में दो लाडली बहनों को मतदाताओं ने नकारा
तिवसा से यशोमति ठाकुर और बडनेरा से प्रीति बंड चुनाव हारी, रही दूसरे नंबर पर
* अमरावती से सुलभा खोडके की जीत
अमरावती/दि.25– विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शनिवार को नतीजों के बाद खत्म हो गई है. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में चार निर्वाचन क्षेत्र में 21 लाडली बहनों ने चुनाव में अपना नसीब आजमाया था. परंतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के राकांपा (अजीत पवार) की उम्मीदवार सुलभा खोडके के अलावा 20 लाडली बहनों को चुनाव में मतदाताओं ने नकार दिया. वहीं तिवसा से पूर्व पालक मंत्री यशोमति ठाकुर और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से प्रीति बंड दूसरे क्रमांक पर रही.
जिले के 8 अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में लाडली बहनों को नकारने का चित्र शनिवार को आए नतीजों से स्पष्ट हुआ हैं. अमरावती जिले में अमरावती, बडनेरा, मेलघाट, अचलपुर, दर्यापुर, मोर्शी, तिवसा और धामणगांव सहित 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें कुल 160 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें महिला उम्मीदवार भी कम नहीं थी. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों में 3 महिला उम्मीदवार मैदान में थी. इसमें से एक महायुति राकांपा की सुलभा खोडके ने पूर्व पालक मंत्री डॉ. सुनील देशमुख को पराजित किया. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से ही 2 अन्य महिला उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पडा. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों में से 5 महिला उम्मीदवार थी. इन पांच में से निर्दलीय प्रीति बंड को दूसरे क्रमांक के मत मिले थे. यहां से युवा स्वाभिमान के रवि राणा विजयी हुए है. मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 2 महिला उम्मीदवार, अचलपुर में 3, दर्यापुर में 3 महिला, मोर्शी में केवल 1 महिला और तिवसा में 2 महिलाएं चुनावी मैदान में थी. इनमें से यशोमति ठाकुर को दूसरे क्रमांक के मत मिले. वहीं धामणगांव रेलवे में भी 2 महिलाएं चुनाव लड रही थी. लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पडा. जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 21 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में थी. इनमें से एक सुलभा खोडके अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुई है. जबकि शेष 20 लाडली बहनों को चुनाव में निराशा ही हाथ लगी है.