अमरावती

मतदाताओं को मतदान के दिन वेतन के साथ छुट्टी दी जाए

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश

* जिले की चुनाव होने वाली ग्राम पंचायतों में कल मतदान
अमरावती/दि.4– राज्य चुनाव आयोग की ओर से अमरावती जिले की ग्राम पंचायतों के कुल 20 सार्वजनिक उसी प्रकार कुल 50 उपचुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है. जिले की ग्राम पंचायतों में से जिन ग्राम पंचायतों में नाम निर्देशन पत्र अप्राप्त हैं उसी प्रकार जिन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हुए हैं, ऐसी ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष तहसील निहाय ग्राम पंचायतों के लिए प्रत्यक्ष मतदान रविवार, 5 नवंबर को होगा. संबंधित ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु ऐसे मतदाताओं को उक्त दर्ज किए गए मतदान के दिन वेतन सहित छुट्टी तथा विशेष सहूलियत दी जाए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी कटियार ने दिए हैं.

ये चुनाव सभी पात्र मतदाताओं को मतदान के अधिकार का उपयोग करना संभव हो इसलिए रविवार 5 नवंबर को संबंधित ग्राम पंचायतों के चुनाव क्षेत्र की सभी दुकानें निवासी होटल्स, खाद्यगृह, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम, अन्य आस्थापना अथवा चुनाव होनेवाली जिन ग्राम पंचायतों के जगत के क्षेत्र में औद्योगिक वसाहतें (एमआयडीसी) उसी प्रकार मनपा के समान बड़ी नागरी वसाहतें बसी हुई हैं, ऐसे स्थानों पर नौकरी निमित्त काम पर आनेवाले संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को मतदान के अधिकार का उपयोग करने हेतु इसके लिए मतदाताओं को उक्त दर्ज किए गए मतदान के दिन वेतन सहित छुट्टी तथा विशेष सहूलियत दी जाए, ऐसी सूचना जिलाधिकारी कटियार ने दी है. शहरी क्षेत्रों में अथवा चुनाव नहीं रहने वाले क्षेत्र की दुकानें, कंपनियां, वाणिज्यिक आस्थापना बंद रखने की आवश्यकता नहीं.

* आम चुनाव होनेवाली ग्राम पंचायतों का विवरण
अमरावती जिले में चिखलदरा तहसील में सोनापुर, टेब्रुसोंडा, मेहरी आम इन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक चुनाव हैं. धारणी तहसील में बोबाडो, जामपानी, भोंडीलावा में भातकुली तहसील में बैलमारखेड़ा और चांदूर बाजार तहसील में मिर्झापुर इन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक चुनाव हैं. मोर्शी तहसील में मणिमपुर, गोराला, रिद्धपुर, ब्राह्मणवाडा थड़ी तथा अचलपुर तहसील में पिंपलखुटा, देवगांव और निमदरी इन ग्राम पंचायतों में आम चुनाव होनेवाले हैं.

* उपचुनाव होने वाली ग्राम पंचायतें
अंजनगांव सुर्जी तहसील में जवला बु., हयापुर, वहीं चांदूर रेलवे तहसील में कारला, पाथरगांव, इन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक चुनाव होनेवाले हैं. इस प्रकार जिले की 8 तहसीलों की 19 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक चुनाव होनेवाले हअमरावती जिले की अमरावती तहसील में पिंपरी चांदूरी, अंजनगांव बारी, वहीं चांदुर रेलवे तहसील में कलमगांव इन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होनेवाले हैं. अचलपुर तहसील में गौरखेड़ा कुंभी तो वरुड़ तहसील में सुरली, इन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होनेवाले हैं. दर्यापुर तहसील में लेहेगांव, चंडिकापुर, नायगांव, वहीं धारणी तहसील में दाबिदा, मांगिया, दुनी, टेंभली, इन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होनेवाले हैं. चांदूर बाजार तहसील में शिरजगांव बंड में तो चिखलदरा तहसील में चिचखेड़ा, चिखली, बोराला उसी प्रकार धामणगांव रेलवे तहसील में सोनेगांव खरडा, इन ग्राम पंचायत में उपचुनाव होनेवाला है. इस प्रकार अमरावती जिले की 9 तहसीलों की 17 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होनेवाले हैं. ऐसी जानकारी प्रभारी अधिकारी ग्राम पंचायत चुनाव तथा उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने दी है.

Back to top button